रुकना तेरा काम नहीं
रुकना तेरा काम नहीं
1 min
807
रुकना तेरा काम नहीं चलो अभी आराम नहीं
मंजिल तुझे पुकार रही लक्ष्य भले दूर सही
पग पग चलना हैं गिरना और संभलना है
रणभूमि से डरना नहीं रणछोड तुझे बनना नहीं
चलो अभी आराम नहीं रुकना तेरा काम नहीं
दूर निकल जाना है गति प्रबल लाना है
राहों से लड़कर हारना नहीं बैठकर रुक जाना नहीं
जीना मरना अब यही हार मान बैठना नहीं
तेरे जीवन की शाम नहीं चलो अभी आराम नहीं।
