STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Others

रसिया कान्हा

रसिया कान्हा

1 min
247

माँ देवकी ने जन्म दिया,

माँ यशोदा का पुत्र कहलाए

एक हाथ में बंसी उसके,

दूजे से मटकी फोड़ माखन चुराए


सबका प्यारा नटखट लाला,

मैया यशोदा को बड़ा सताए

राधा को जलाने शरारती कान्हा,

गोपियों संग रास लीला रचाए


रसिया कान्हा रक्षक बन,

सभा में द्रोपदी की लाज बचाए

हर बच्चे को समझाए कृष्ण ज्ञान,

तभी जन्माष्टमी सफल हो जाए।



Rate this content
Log in