रंग
रंग

1 min

361
रंग हो तो
पलाश के
सतरंगी इंद्रधनुष से
छटा बिखेरते
आसमान मे
देते जीवन को
आशा की किरण
मुस्कुराने की वजह
मिठास हो तो
अमृत सी
धो डाले जो
माँ गंगा बन
सारी कड़वाहटे
और ले चले
किसी नई डगर प्रकाश की.. !