STORYMIRROR

SURYAKANT MAJALKAR

Others

4  

SURYAKANT MAJALKAR

Others

रंग काला नहीं अँधेरा

रंग काला नहीं अँधेरा

1 min
10


सब रंग है अनोखे,

मिल जायें आपस में,

खिलें नया रंग,

मिले अपनी पहचान,

जीवन के हर मोड़ पर,

जीवन के उतार चढ़ाव पर,

तुम फिर मिल जाना,

लेकर नया रंग,

मेघा काले बरख़ा आयी,

तुझ संग बहार लायी,

रात काली सपने लायी,

चाँद संग चाँदनी आयी

रंग काला नहीं अँधेरा,

तुझ संग आया सवेरा।


Rate this content
Log in