रंग काला नहीं अँधेरा
रंग काला नहीं अँधेरा

1 min

10
सब रंग है अनोखे,
मिल जायें आपस में,
खिलें नया रंग,
मिले अपनी पहचान,
जीवन के हर मोड़ पर,
जीवन के उतार चढ़ाव पर,
तुम फिर मिल जाना,
लेकर नया रंग,
मेघा काले बरख़ा आयी,
तुझ संग बहार लायी,
रात काली सपने लायी,
चाँद संग चाँदनी आयी
रंग काला नहीं अँधेरा,
तुझ संग आया सवेरा।