Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Monika Garg

Others

4.5  

Monika Garg

Others

रंग-बिरंगी कविताएं

रंग-बिरंगी कविताएं

1 min
454


आसमान में इंद्रधनुष सी,

कभी माँ की ममता सी,

कभी गुज़रे हुए लम्हों की,

यह रंग-बिरंगी कविताएं।


कभी ख़ुशियों से लिपटी हुई,

कभी गमों में घिरी हुई,

कभी सच्चाई को ओढ़े हुए,

यह रंग-बिरंगी कविताएं।


कभी झूठ के पर काटती,

कभी सच को झूठलाती,

कभी हँसती कभी रोती,

यह रंग-बिरंगी कविताएं।


कभी महबूबा सी शरमाई हुई,

कभी पतझड़ कभी बसंत सी,

कभी मचलते अरमानों की,

यह रंग-बिरंगी कविताएं।


कभी वीरों की वीरता की,

कभी कायरों की कायरता की,

कभी हालातों पर कटाक्ष करती,

यह रंग-बिरंगी कविताएं।



Rate this content
Log in