STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Others

" रिटायर नहीं मध्यांतर कहो "

" रिटायर नहीं मध्यांतर कहो "

1 min
250


कुछ सीमित अवधि

के बाद ही हमको

रिटायरमेंट की सूचना

मिल जाया करती है !

हमें चाह करके भी

अपनी प्रतिभाओं की

बलि हमको सबके

सामने चढ़ानी पड़ती है !!


हमें एहसास होने लगता है

अच्छे थे यहाँ हम,

परन्तु और भी सक्षम

कुशल की हैं कतारें ,

उनकी कुशलता कार्य

को फिर कौन देखे

वे भी तो हैं इस नक्षत्र

के चमकते सितारे !!


पद ,नाम ,सम्मान ही तो

रहते क्षणिक भर

एक जैसा सबका समय

फिर रहता कहाँ ?

छूट जाएगा सभी का साथ

माहौल एक दिन

हमको जो भी ऐश था,

वो कहो मिलता कहाँ ??


रिटायर के अर्थ के

अंदाज़ से भ्रमित हैं,

आराम से थमती

जिन्दगी की रफ़्तार है।

इसे हम तो मध्यांतर

जीवन का समझ लें,

अभी तो युध्य बाकी है

द्वन्द भी स्वीकार है !!


अधूरे कार्य को अंजाम

तक हम लाके रहेंगे

मध्यांतर केबाद क्लाइमेक्स

कुछ और होगा !

अभी भी तो है रगों में

खून की धारा प्रवाहित,

पिक्चर तो देखो अभी

आगे कुछ और होगा !!



Rate this content
Log in