रिश्ता
रिश्ता
1 min
39
थोड़ा कच्चा थोड़ा पक्का ऐसा है हमारा रिश्ता,
भाई रूठ जाए कभी तो मैं माना लूं,
उसे हंसा कर उसके दुख मिटा दूं
हर मोड़ पर वो मेरे साथ खड़ा है,
जहाँ मै कमजोर पड़ी वहां वो मेरे साथ खड़ा है,
वादा है ये रिश्ता यू ही बरकरार रहेेगा,
तुम्हारे लिए दिल में यू ही प्यार रहेेगा,
तुम्हारा परेेेशान करना भी अच्छा है,
पल भर में मुझे मना लेना भी अच्छा है,
तुमसे कभी दूर ना करे मुुुझे खुुुदा यही दुआ है,
तुम रहो ता उम्र सलामत यही मेरी दुआ है,
मैंंने एक धागे से हमारे रिश्ते को अटूट बना दिया,
तुमने मेरी रक्षा का वचन मुुुझे दे दिया!
