STORYMIRROR

aazam nayyar

Others

4  

aazam nayyar

Others

प्यार किया है

प्यार किया है

1 min
505

उसको नहीं मेरा अब इंतजार है!

अब भूलना उसको दिल से ही यार है


वो दे गया दग़ा बेदर्द प्यार में 

जिससे करी मुहब्बत बेशुमार है


सूरत अगर उसकी देखूँ न एक पल 

दिल को नहीं आता मेरे क़रार है


वीरान कर गया मेरा ख़ुशी से दिल 

जिससे किया बहुत मैंनें प्यार है 


इक दूसरे का पूछे हाले दिल नहीं 

रिश्तों में पड़ गयी ऐसी दरार है 


कि जल रहे ख़ुशी के फ़ूल जीस्त से

अब रोज़ आ रही ग़म की दयार है 


मौसम ऐ चल रहा है नफ़रतों का ही 

आयी नहीं मुहब्बत की बहार है 


आता नहीं बुलाने पर भी मिलनें को 

जिसके लिये आज़म दिल बेक़रार है.



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை