प्यार का असर
प्यार का असर
प्यार बांटो इतना,
कि सड़क पर भूख से बेहाल भिखारी भी,
दूसरों से प्यार के दो शब्द सुने, तो अपनी भूख भूल जाए,
प्यार से बस देखो ऐसे, कि उड़ते हुए पंछी भी आपनी उड़ान भूल जाए,
प्यार वो दवा है , जो दर्द से तड़पते को मरहम सा लगे,
प्यार दो दिलों की धड़कन है ,
जो एक दूसरे के सांसों को दूर से ही पहचान ले,
प्यार दो धर्मो के बीच एक सेतु है ,
जो जुड़े होते है एक दूसरे से किनारों तक,
प्यार एक मीठा जल है, जो प्यासे के हलक को तृप्त कर दे,
प्यार अहसास है, प्यार त्याग है,
जो दूसरों कि खुशियों के लिए कुर्बान हो जाए,
प्यार ममता का आंचल है ,
जो अपने आगोश में ले कर अपनी लाल को मातृत्व दे,
प्यार आखिरी आस है,
जो उम्र के अंतिम पड़ाव में भी दिल में रहती है,
कि जाते जाते ही सही पूरी हो जाए, प्यार एक अमृत है,
जो एक बार चख ले तो फिर अमर हो जाए।
