STORYMIRROR

Prashant Kaul

Others

2  

Prashant Kaul

Others

पुरानी को रफा-दफा करते हैं ।।

पुरानी को रफा-दफा करते हैं ।।

1 min
149

चलो आज कोई नई बात करते हैं 

पुरानी को रफा-दफा करते हैं।


एक मोड़ गलत जो ले लिया 

तो क्यों निराश है जिंदगी

चलो नए रास्ते पर जिंदगी जारी रखते हैं।


रख बड़े अपने ख्वाब तू 

हर मुश्किल हालात से

पा जाएगा हर मुकाम को

जब दिल में तेरे इतने अरमान पलते हैं।


किस की बातों से हो गया नाराज तू

वो अभी नादान है

मलाल किस बात के रखने हैं।


दिल छोटा ना कर इस में और जगह बना

एक रंग जो कम पड़ गया तो क्यों हे हताश तू

रंग और भी हैं, उन्हीं से जिंदगी रंगीन करते हैं।


गुज़रा वक़्त भूल जा

आने वाला वक्त तेरा अच्छा है

अबकी बार ऐसी छलांग लगा

कि वो भी कहें तुझे कमाल 

जो तुझ से जलते हैं।



Rate this content
Log in