STORYMIRROR

Anita Sudhir

Others

3  

Anita Sudhir

Others

पुण्यतिथि

पुण्यतिथि

1 min
662

खुले आकाश के परे 

अनंत विस्तार पा 

कहीं हो विलीन

हो चर अचर से परे 

कहीं भी रहो तुम

ढूंढती होगी 

अपना संसार।


तुम्हारी ही आशीषों 

से भरा है तुम्हारा परिवार

दूर कहाँ हो तुम

हृदय में भीतर तक समाई

आदर्शो और कृत्यों में 

आत्मसात किये 

पल पल पास में।


कितना समेट पाई मैं

कितना सहेज पाई मैं

कौन ये बताये 

अथक प्रयास किया 

तुम तो जानती हो ना माँ

 रह गई तुम्हारी

अभिलाषाएँ अधूरी।

 

सोच कसक उठता मन

भरे दिल से सादर नमन

देती रहना आशीर्वचन।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from Anita Sudhir

संदेह

संदेह

1 min വായിക്കുക

मुफ्त

मुफ्त

1 min വായിക്കുക

अहिंसा

अहिंसा

1 min വായിക്കുക

कुंडलिया

कुंडलिया

1 min വായിക്കുക

एकता

एकता

1 min വായിക്കുക

वैरागी

वैरागी

1 min വായിക്കുക