पति
पति
1 min
11
माँ बाप का साया हो तुम
ऊनके बुढापे का आधार हो तुम।
बहन का राखी का हाथ हो तुम
भाई के हमेशा साथ हो तुम।
बच्चों का अभिमान हो तुम
पत्नी का स्वाभिमान हो तुम
तुम रहो खुश हमेशा यह दुआ हमारी है
तुम्हारे ख़ुशी के कारण घर में
खुशहाली छाई है।
