डॉक्टर्स
डॉक्टर्स
1 min
184
एक अनोखा इनसान है वो
धरती पे दुसरा भगवान है वो।
दिन रात मेहनत करनेवाला
भूख और नींद को त्यागने वाला।
हमारी परेशानी समझने वाला
एक नजदीक का मेहमान है वो।
हमारे जन्म मृत्यु के बीच में
लड़ने वाला इनसान है वो ।
कोरोना से लड़ने वाला कोरोन योद्धा है वो ।
मैं हूँ ना, बोलने वाला विश्वास है हमारा ।
हिम्मत बढ़ाने वाला हौसला है हमारा।
हर काम में तुम हो सफल ये हमारी सदिच्छा।
जुग जुग जीयो डॉक्टर्स डे की
तुम्हें बहुत बहुत शुभेच्छा।
