हिंदी दिवस 🌹
हिंदी दिवस 🌹
1 min
11
हिंदी हमारी जान है
हिंदी हमारी पहचान है
हिंदी भाषा सबको प्यारी है
बोली इसकी निराली है।
हिंदी सब जन करते है पसंद
हिंदी भाषा मे सब रहते है दंग
हिंदी भाषा को हम विश्वभाषा मानते
पाठशाला से सांसद तक बोलना इसे सब जानते।
हिंदी व्याकरण बहोत है सीधा
पढने को सबको है भाता
जब रहता है हिंदी का पेपर
सब बच्चे आते हैं खुश होकर।
