डॉक्टर्स डे
डॉक्टर्स डे
1 min
170
एक अनोखा इन्सान है वो
धरती पे दूसरा भगवान है वो।
दिन रात मेहनत करनेवाला
भूख और नींद को त्यागनेवाला ।
हमारी परेशानी समझनेवाला
एक नजदीक का मेहमान है वो।
हमारे जन्म मृत्यु के बीच में
लड़ने वाला इन्सान है वो।
कोरोना से लड़ने
वाला कोरोनयोद्धा है वो।
मै हूँ ना , बोलने वाला विश्वास है हमारा ।
हिम्मत बढाने वाला हौसला है हमारा।
हर काम में तुम हो सफल ये हमारी सदिच्छा।
जुग जुग जियो डॉक्टर्स डे की
तुम्हें बहोत बहोत शुभेच्छा।
