STORYMIRROR

Shalini Mishra Tiwari

Others

2  

Shalini Mishra Tiwari

Others

पति का बटुआ

पति का बटुआ

2 mins
163

आज की नारी हो

या पुरातन की

पति का बटुआ 

कल भी उसको प्यारा था

आज भी उसको प्यारा है।


कितना भी आत्मनिर्भर हो

कितना भी नारी सबल हो

नाम नहीं चलता है

पति का बटुआ

कल भी उसको प्यारा था

आज भी उसको प्यारा है।।


बिना पति के बटुए से

बिना उसके रुपये से

काम नहीं चलता है

पति का बटुआ 

कल भी उसको प्यारा था

आज भी उसको प्यारा है।।


हो लाखों की ढेरी पर

हो बाजार की फेरी पर

आराम नहीं मिलता है

पति का बटुआ

कल भी उसको प्यारा था

आज भी उसको प्यारा है।।


पूरे करती सपने सबके

आज की नारी बनके

पर खुद पर ध्यान नहीं मिलता है

पति का बटुआ 

कल भी उसको प्यारा था

आज भी उसको प्यारा है l”



Rate this content
Log in