प्रत्यक्ष है प्रमाण
प्रत्यक्ष है प्रमाण
1 min
170
प्रत्यक्ष है प्रमाण कि पाषण तैर गए तो
राम नाम लिखो बांस बाण हो जाएगा
निर्वाण रूप में भी प्राण फूंकते हैं राम तो
रामायण का शब्द भी पुराण हो जाएगा
सदियों से राम जहां बैठे थे तिरपाल में
अब वहां मंदिर का निर्माण हो जाएगा
व्याकुल हृदय हुआ है नयनों में प्यास है
वो भव्य रूप देख लूँ कल्याण हो जाएगा
