प्रशंसक
प्रशंसक
1 min
259
प्रशंसक हूँ
अपने देश का
क्रिकेट का
अपने राष्ट्र के
हर एक खेल का
नहीं चाहता देखना
किसी और को
जीतते हुए
नहीं चाहता देखना
हारते हुए अपने देश को
इसलिए पहुंच जाता हूँ
हौसला बुलन्द करने
मनोबल ऊँचा करने
अपने देश का
ताकि जीत जाए वह
और मिले मौका
हमें एक और
ख़ुशियाँ मनाने का
