प्रकृति की गोद
प्रकृति की गोद
1 min
7
आओ चल कर खेलें हम बच्चे,
प्रकृति की गोद में ,
जहां भरी है अनजानी खुशियां ,
जिसे देख स खा जाए गच्चे।
फूलो के हैं यहां बाग बहुत ,
फलों के है यहां भंडार बहुत,
बाग बगीचे भरे पड़े है ,
कुदरत के चमत्कार से।
रंग बिरंगी तितलियां देखें,
हैं पक्षियों की भरमार यहां ,
अजब गजब यहां प्राणी रहते ,
उनके है गजब करतब देखें।
