परियावरण प्रेमी, सबका हितैषी
परियावरण प्रेमी, सबका हितैषी
परियावरण के अनुकूल घर,
नहीं रहता बीमारियों का डर,
न वातानूकल व्यवस्था की आवश्यकता,
न फ्रिज की कोई एहमियत,
बनाने में कम लागत,
रिपेयर भी आसान,
साफ सफाई भी तुुुुरंत,
कुुुछ नहीं मंगवाना पड़ता,
कहीं से,
बस आस पास ही मिल जााता,
न किसी विशेषज्ञ की जरूरत,
बस अपनी समझ से,
अपनी इच्छा अनुसार,
कर लो व्यवधान,
अगर आ जाए,
प्राकृतिक आपदा,
तो भी हो जाता बचाव।
अगर करना,
ईंंट और सिमेंट का उपयोग,
तो पहले,
परियावरण होगा नष्ट,
ऊर्जा का होगा,
बेेेइंतहा दूरपयोग,
साधन भी लगेंगे,
कई गुना अधिक,
रिपेयर भी कठिन,
रख रखाव भी अधिक,
अगर आ जाए,
प्रााकृतिक आपदा,
तो जान माल का भी,
नुुुुकसान बेहिसाब।
