STORYMIRROR

कुमार संदीप

Others

3  

कुमार संदीप

Others

प्रिय सैंटा

प्रिय सैंटा

1 min
269

प्रिय सैंटा

इस क्रिसमस

भर देना खुशियों से झोली

उन बेसहारों के जीवन में

जिन्हें सामान्य जरुरतों की

पूर्ति के लिए भी दर-बदर

भटकना पड़ता है।।


प्रिय सैंटा

इस क्रिसमस

देना उपहार तुम उन निर्धनों को

जिन्हें दो वक्त की रोटी

के लिए भी तड़पना पड़ता है

हाँ, उनका जीवन

खुशियों से भर देना इस बार तुम।।


प्रिय सैंटा

इस क्रिसमस

अपनी जादू की छड़ी से

गायब कर देना सभी के अंदर

बैठे तमाम नकारात्मक विचारों को

छड़ी से दूर कर देना

सभी के जीवन में फैले अँधियारे को।।


प्रिय सैंटा

इस क्रिसमस

सचमुच तुम आना उन सभी

जरुरतमंदों के घर में

जिन्हें तुम्हारी सहायता की बहुत जरूरत है

हाँ, जो लाचार है, बेबस है

दुख की असीमित पीड़ा सहते है, उनके घर आना इस बार तुम।।


Rate this content
Log in