STORYMIRROR

Akanksha Srivastava

Others

4  

Akanksha Srivastava

Others

परिवर्तन जीवन का सच

परिवर्तन जीवन का सच

2 mins
509

परिवर्तन ही संसार का नियम है

हर वर्ष ही संघर्ष की एक सीढ़ी है

जब पैदा हुए तो 

चलना मुश्किल सा लगता था

जब थोड़े बड़े हुए तो

पढ़ना मुश्किल सा लगता था

जब थोड़े और बड़े हुए तो

शौख के महफ़िल में जूझ गए

थोड़े और बड़े हुए तो 

जिम्मेदारी उठाना मुश्किल सा लगता था

जिम्मेदारी के सफर में 

अब तो नौकरी का बोझ उठाना मुश्किल सा लगता था

एक रोज याद आया पिता की मेहनत 

तब आंखों में कतरा भी रोक पाना मुश्किल सा लगता था

हाथ खुले थे जेब खाली थे

पर हर जिद्द को पूरा करने वाले अपने पैर पर खड़े थे

आज जब जिम्मेदारी ने कन्धे बदल लिए 

तो अब पिता का बोझ उठाना भी मुश्किल सा लगता था


वक़्त बिता .. 

एक नया दौर शुरू हुआ 

जो कल तक जिम्मेदारी से डरता था 

आज वो खुद जिम्मेदारी का डबल बोझ लेकर चलता था

कुछ छूट जाने पर पत्नी कहती आज तो नहीं लाए मगर आगे ऐसा ना चलेगा

माँ होती तो कहती

बेटा क्या जरूरत फिजूल खर्चे की 

अपना घर तो कम पैसों में भी चलता था


वक़्त बिता ... 

फिर एक दौर आया 

अब तक पिता को पिता कहने वाला पिता बन चुका था

अब तो उसकी हर फरमाइश को पूरा करना मुश्किल सा लगता था

हर वर्ष बीतते गए मगर महंगाई और फरमाइश कम ना हुई

अब तो मेहनत करते करते खुद का शौक भी भारी सा लगता था

बड़ा ही कठिन है ये जीवन का चक्र 

क्योंकि अब तो अंतिम शय्या को भी कौन चिता देगा

 ये कहना अब मुश्किल सा लगता था! 



Rate this content
Log in