STORYMIRROR

प्रेरणामूर्ति

प्रेरणामूर्ति

1 min
189


प्रेरणा हो तुम ए जननी 

इस जीवन की  

जीवन के हर पाठ सिखाती


बचपन में चलना सिखाया 

गिरूं तो संभलना सिखाया 


अगर कभी मुश्किल भी आये

लड़ने की हिम्मत तू देती

हर आँसू मेरे खुद बहा लेती 

  

प्रेरणा हो तुम ए जननी 

इस जीवन की  

जीवन के हर पाठ सिखाती


Rate this content
Log in