प्रेरक...
प्रेरक...
1 min
172
जीवन में मिलते हैं कई मुसाफ़िर
कुछ जन्म से ही बहुत करीब होते हैं
कुछ मिलते हैं जिंदगी में चलते चलते
उनमें से कुछ बड़े अज़ीज़ होते हैं
रिश्ता उनसे बहुत कम वक्त के लिए जुड़ पाता है
पर मन से उनका अपना पन कभी भुलाया नहीं जाता
ऐसे ही रहनुमा मुझे भी मिला था जिंदगी में कभी
गुरु ही था मेरा जिनसे प्रभावित मैं हुई
उनके ज्ञान से सीखा बहुत कुछ मैंने
बस उनकी सीख से ही मैं भी
इस सफ़र पर चल पड़ी।
