STORYMIRROR

Alok Dixit

Others

3  

Alok Dixit

Others

प्रेमिका को क्या चाहिए

प्रेमिका को क्या चाहिए

1 min
149

न सपनों का संसार चाहिए

न हमको घर बार चाहिए

इज्जत की भूखी हूं मैं

प्यार में यह इकरार चाहिए

चेहरा मेरा दर्पण होगा

तू मुझको ही समर्पण होगा

ऐसा मुझको भाव चाहिए

सुख दुख या बाधा होगी

मैं तेरी एक राधा होगी

कृष्ण जैसा मुझे प्यार चाहिए

घर में न तकरार चाहिए

सब कोई खुशी रहे जिसमे

ऐसा मुझे परिवार चाहिए।

ठोकर मुझको जब लग जाए

चीख तेरे मुख से आए

ऐसा मुझे संसार चाहिए।।



Rate this content
Log in