बच्चे
बच्चे
1 min
169
अच्छे बच्चे हैं मेहनत करते
वह पढ़ाई से कभी न डरते
घर पर आते खाना खाते
ट्यूशन पढ़ने वह हैं जाते
मौका मिलते फुर्र हो जाते।
खेल खेल में मेहनत करते
इधर दौड़ते उधर दौड़ते
छिपम छिपाई खूब हैं करते
घर पर कोई काम कहो जो
वह कहते हम है मेहनत करते
मम्मी पापा से डरते डरते
अपनी बात है पूरी करते
पढ़ते पढ़ते वो सो जाते
सुबह उठकर पढ़ने जाते
खेलते खाते धुन हैं गाते
मीठी मीठी कहानी सुनाते।
