प्रेम रात का
प्रेम रात का

1 min

535
प्रेम रात
का चाँद से
कब से जाने
तब से शायद
जब से चमके
नील गगन में
तारों के संग
उजला चाँद
अमृत सा
बरसाता चाँद
जाने कैसी
प्यास प्रेम की
बढ़ती जाती
नित्य निरन्तर
न ये बुझी है
नहीं बुझेगी
प्रेम क्षुधा है
अगन नहीं है
चाँद के संग
खेले अठखेली
हर दिन है
इनका मधुमास
चाँद पिया का प्रेम
हो ज्यूँ यूँ
अंजुरी भर-भर
पिये उजास...