प्रेम और यक्ष प्रश्न
प्रेम और यक्ष प्रश्न
1 min
249
प्रेम की गली में मत पड़ियो ।
प्रेम न जाने रंग -भेद ,
प्रेम कर साथ निभाए तो जाने।।
प्रेम की ख़बर जब सबको पता चलता है ।
तब रंग -भेद में बाटती है, टूटती है परम्पराएं ..।।
यक्ष प्रश्न जब कानों में गूंजेगा ।
एक तरफ तुमने जीने -मरने की कसमे खाई होगी ,
कुछ घर की भी रश्में होगी! फिर तुम क्या करोगे?।।
कुछ टूटेगी , परम्पराएं , कुछ पूरी होगी तुम्हारी ख्व़ाहिशें ।
ज़रूरी है यक्ष प्रश्न का होना ।
