पराया धन
पराया धन
1 min
274
बचपन से उसे प्यार के अनेक नामों से पुकारा जाता रहा है l
पापा की लाड़ो तो कभी माँ की गुड़िया बुलाया जाता रहा है l
फिर उस परी को असलियत से भी तालुकात कराया जाता है l
पराया धन और परायी अमानत कहकर उसे बुलाया जाता है ll
विधाता की इस सँरचना को किस नाम से पुकारा जाये ?
ममत्त्व की अद्भूत मूरत और लक्ष्मी स्वरुप को पूजा जाये ,
सृष्टि की इस विस्मयकारी रचना के नहीं है ,कोई समान l
बेटों से बसते है इक घर, बेटियां चलाती हैं दो खानदान ll
