STORYMIRROR

Asha Gandhi

Others

2  

Asha Gandhi

Others

जीवन का सार

जीवन का सार

1 min
190

दुनिया एक मुसाफिर खाना है 

यहाँ आना और चले जाना है 

जाना तो है, तुझे भी ए बस्तूर

दुनिया का है, बस यही दस्तूर 


कर्म अच्छे कर ले बंदे

छोड़ दे यह काले धंधे

जग में करता जा अच्छे काम 

यही कहता है धर्म ईमान 


रचनाकार की मानव,

तू है श्रेष्ठ रचना 

मानवता की तुझे

मिसाल है बनना 

यही है तेरे लिए उपयोगी ,

बनेगा अंत में तेरा सहयोगी। 



Rate this content
Log in