STORYMIRROR

Kaushik Dave

Children Stories

4  

Kaushik Dave

Children Stories

प्रार्थना - एक बच्ची की

प्रार्थना - एक बच्ची की

1 min
287


मन की सुंदरता को, व्यक्त करने आई हूँ,

मैं अकेली तेरे दर पे ,कुछ मांगने को आई हूँ,,,

तू जगत की माता है,,

तेरे द्वार पे आई हूँ,,,

ना धन  चाहिए,

ना वैभव चाहिए,,,

मन को शांत करने आई हूँ,

सुख, शांति और धैर्य ,

सब के लिए मांगने आई हूँ,,,

नन्हीं जान की रक्षा के लिए,

मां को बुलाने आई हूँ,,,

तेरे दरबार आई हुई,

तु हम पर दया करना,

तु हम पर कृपा करना,,,

यहीं मांगने मैं अकेली आई हूँ,

जय माता दी बोलने आई हूँ,,

प्रणाम और वंदन करने आई हूँ!

 


Rate this content
Log in