STORYMIRROR

Ekta Kochar Relan

Others

3  

Ekta Kochar Relan

Others

पिता

पिता

1 min
384

पिता सघंर्षो का वो मोती

जो न कभी थके 

न कभी रूके

चलता ही रहे निरन्तर

पूरी करने को ख्वाहिशें।


लगा रहे दिन रात

इस उधेड़बुन में कि 

कैसे पूरा करे सबके सपने

संजोये है सबने

जो अपनी आँखों में।


दिन रात जो चूर कर दे

खुद को ताकि

होठों पर बनी रहे

मुस्कान सभी के।


कुर्बान कुछ इस कदर

करे वो अपना जीना

कि तय करे

जीवन की हर कसौटी।


पिता सघंर्षो का है वो मोती

त्याग कर अपना सुख

उड़ेल दे सबके जीवन में

आत्मविश्वास, बने सबकी प्रेरणा।

 

अवर्णीय पिता का हर त्याग

पिता का हृदय विशाल।


Rate this content
Log in