फटी जेब
फटी जेब
1 min
239
फटी जेब हो तो
बिखर जाते हैं सपने
रुपयों की तरह ही
जिन्हें हासिल करने में
लगता है वक्त और मेहनत
कुछ पल में ही मानो
खत्म हो गया हो सब कुछ
जिनके लिए ही हम जी रहे थे
जीवन में सब कुछ होकर भी
हम नहीं जानते एहमियत
जब तक हमें एहसास न हो
