पहले शिक्षा
पहले शिक्षा
1 min
124
गिरते हैं जब हम, तो उठाते है शिक्षक
जीवन की राह दिखाते हैं शिक्षक।
अंधेरे यहाँ पर बनकर दीपक,
जीवन को रोशन करते है शिक्षक।
कभी नन्ही आँखों मैं नमी जो होती,
तो अच्छे दोस्त बनकर हमें हंसाते है शिक्षक
झटकती है दुनिया हाथ कभी जब,
तो झटपट हाथ बढ़ाते हैं शिक्षक।
