जल है तो जीवन है
जल है तो जीवन है
1 min
368
जल है तो कल है वरना
मुश्किल हर एक पल है,
जल ही जीवन का है आधार,
इसके बिना सूना है संसार।
जल को न हम करें व्यर्थ,
क्योंकि इसमें छिपा है जीवन का
अ जल का कुछ है ही नहीं विकल्प,
इसे बचाने का हम लें संकल्प।
