STORYMIRROR

Dileep Agnihotri

Others

4  

Dileep Agnihotri

Others

फेंटेसी

फेंटेसी

1 min
349

अभी इग्नोर करते हो किसी दिन पास आओगे

अभी मैं चाहता तुमको किसी दिन तुम भी चाहोगे

सोचता तुझको रातो दिन देख नजरें फिरोते हो

अभी मैं सामने तेरे कभी मिलने को तरसोगे

अभी इग्नोर करते हो किसी दिन पास आओगे

है आया खास दिन तेरा सोचा तोहफा मैं कुछ दे दूँ

न सोच देखकर तोहफा मेरा तुम मुझपे बरसो गे

अभी इग्नोर करते हो किसी दिन पास आओगे

रास्ते एक पर चलने को मैं तैयार हूँ सुनले

नज़र अंदाज करके तुम अभी कहीं और जाओगे

अभी मैं चाहता तुमको किसी दिन तुमभी चाहोगे

अकड़ है बहुत सी तुझमें अभी कुछ ना समझते हो

कहीं कुछ हो गया मुझको तो सबके साथ रोओ गे

अभी इग्नोर करते हो किसी दिन पास आओगे

मैं खोकर समय को अपने दूर से देखता तुझको

अभी चक्कर लगाता मैं कभी तुम भी लगाओगे

अभी मैं चाहता तुमको किसी दिन तुमभी चाहोगे

आखरी बात कहता हूँ अभी मजबूर हूँ थोड़ा

किसी दिन गजलों को मेरी सर्च गूगल पे मरोगे

अभी मैं चाहता तुमको किसी दिन तुम भी चाहोगे।

                     


Rate this content
Log in