फायदा
फायदा
1 min
201
आजकल तो हालात ये हैं कि,
फायदा नहीं हुआ तो,
संबंध नहीं रखते हैं।
फास्ट फूड खाते हैं,
और हर चीज को
इस्तेमाल कर फेंक देते हैं
भावना भूलकर
दिखावे में प्यार ढूंढते हैं।
आजकल तो बस यही सोच है
सभी की यहां पर की
फायदा नहीं है तो
कोई रिश्ता नहीं है
आज की यही स्थिति है
फायदा नहीं तो
आप कौन हैं ..।।
