फागुन।
फागुन।
1 min
107
फागुन के रंग में रंग जाओ,
इस बरस तुम आओ मेरे अँगना।
तेरे प्रेम रंगी यह जोगन,
हृदय अपने बसाओ ना।
फागुन के रंग में रंग जाओ,
इस बरस तुम आओ मेरे अँगना।
अबीर गुलाल तन को लजाए,
तुम मांग सजाओ ना।
फागुन के रंग में रंग जाओ,
इस बरस तुम आओ मेरे अँगना।
जो तुम पकड़ो तो मैं छुड़ाऊं,
ऐसा रंग लगाओ ना
फागुन के रंग में रंग जाओ,
इस बरस तुम आओ मेरे अँगना।
