STORYMIRROR

Neelam Chawla

Others

3  

Neelam Chawla

Others

पड़ोसी मेरा भाई

पड़ोसी मेरा भाई

1 min
200

कुछ न पूछो इस जुंबा ने क्या क्या

जुमले कहलवाए जब पड़ोसी 

अपने महेमान 

घर मेरे ले आया

"आ बैल मुझे मार "


पड़ोसी मेरा कुड कुडाया

जुबां थी फिसल गई 

अक्ल ने मेरी फिर से यही 

तराना सुनाया

"आ बैल मुझे मार "


बीवी ने दूर खड़े होकर 

जूता मुझ पर उड़ाया और 

बोला ,मियां तुम ही उस दिन 

चौधरी बने फिर रहे थे

पड़ोसी को अपना सगा 

भाई कहते फिर रहे थे

अब करो अपने भाई के साले

कि सेवादारी...


"आ बैल मुझे मार"



Rate this content
Log in