पापा मुझे बड़ा नहीं बनना)
पापा मुझे बड़ा नहीं बनना)
1 min
223
पापा मुझे बड़ा नहीं बनना
छोटी हूं छोटी ही रहने दो
मुझे बड़ा नहीं बनना,
मां तुम तो कहती
पापा मेरे जादूगर हैं
चुटकी में सब कर जाते हैं,
कह दो न तुम उनसे
कि कर दें कोइ ऐसा जादू
समय पर कर ले काबू
मुझे बड़ा नहीं बनना,
कितनी प्यारी- प्यारी सखियां हैं मेरी
मुझे उनके साथ ही रहने दो
उनके साथ ही उड़ने दो,
माँ बोली बच्चे ये नियति का खेल है
मुझे भी कब था बड़ा बनना
पापा मेरे भी है जादूगर
पर समय पर न कर पाया कभी कोई काबू
फिर कैसे करें कोई जादू।
