ओस
ओस
1 min
231
ओस
ओस की बूँदे
खूबसूरत लगती
देती हैं ये कटु संदेश
मत गुमान करो अपने रंग का
गौरे मुख के रूप और सौन्दर्य का
पल में झड़ जाएगा ज्यों घास से ओस ।
मोती सी चमकती सुन्दरता की मूरत
पल का भरोसा नहीं जीवन का
कब जीवन लीला समाप्त
नहीं करो गुमान अब
क्षणभंगुर है तन
पल में खत्म
ओस की
बूंद सा।
