STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Others

2  

Kavita Sharrma

Others

ओनलाइन शिक्षा

ओनलाइन शिक्षा

1 min
62

घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही

स्कूल पहुंचने से बस कुछ कदम पहले ही

बच्चों का वो शोर एक दूसरे के पीछे मैदान पर भागना

जैसे ही स्कूल के गेट पर कदम रखो कि

गुड मार्निंग मिस कहकर पुकारना

सुबह की घंटी बजते ही सबका 

पिन ड्राप साइलैंस हो जाना

और सुबह की प्रार्थना के लिए टाई बैल्ट ठीक करना

attendence के वक्त class keep quiet or you will be mark absent से

those who will not mute their mic can log out of the class तक का सफ़र कब बदल गया पता ही नहीं चला

screen तो टच है,पर बच्चों की काबिलियत को सराहने में कहां अब personal touch है

बच्चों की पीठ थपथपा कर उन्हें शाबाशी देना बस अब व्हाट्सएप पर 👍 इमोजी में ही समा गया

वक्त के साथ पढ़ने और पढ़ाने का अंदाज़ भले ही बदल जाए

मगर शिक्षक और छात्र का रिश्ता नहीं बदलेगा

बदले भले कितना ही ज़माना।


Rate this content
Log in