नव प्रभात
नव प्रभात
1 min
196
नव प्रभात की स्वर्णिम बेला उठो जगाने आई है
खुशियों की भर लाई गागर हमें पिलाने आई हैे
चन्दा भी अब बिदा हो रहा दिनकर को भार सौंप दिया
दिनकर ने भी सारे जग को स्वर्णिम किरणें सौंप दिया
नया वर्ष है नई उमंगें भुवन भाष्कर लाये हैं
अन्धकार को दूर भगा स्वर्णिम प्रकाश ले आये हैं!

