STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Others

3  

SNEHA NALAWADE

Others

नुकसान या खुशी...

नुकसान या खुशी...

1 min
240

हर इंसान की जिंदगी में

बहुत लोग आते हैं और

जाते है

हमारी कामयाबी पर बहुत

से लोगो को जलन होती है

जिसका सीधा असर

हमारे काम पर होता है

लोगो की जलन इतनी

बेकार होती है कि

उसका नुकसान जो

होता है वो कोई भी


भर कर वापस नहीं दे सकता

सिर्फ पैसे मे नुकसान नहीं होता

इंसान हर तरह से टूट जाता है

और चाह कर भी उसकी

भरपाई नहीं हो पाती

जमाना बदल गया है पर फिर भी

लोग पढ़े लिखे है पर फिर भी


कहाँ पर कोई खुश है या नहीं

यह भी देखना होगा

यह ईर्ष्या इतनी बेकार होती है

कि नुकसान हमारा है

बेहतर होगा अगर हम ईर्ष्या

को एक तरफ रखते हैं

और एक नई शुरुआत करते हैं

जिसमे सबकी भलाई है...


Rate this content
Log in