STORYMIRROR

anuradha chauhan

Others

3  

anuradha chauhan

Others

नमस्कार

नमस्कार

1 min
476

कोरोना कहता है सबसे,

दूर से करो नमस्कार।

काहे भूले तुम अपने,

पुरखों के दिए संस्कार।


शाकाहारी पदार्थों का,

खूब तुम सेवन करो।

मांसाहार से रखो दूरी,

दूध-दही सेवन करो।

हाथ जोड़ स्वागत करो,

गले लगाना है बेकार।

काहे भूले तुम अपने

पुरखों के दिए संस्कार


कोरोना कहता है सबसे,

दूर से करो नमस्कार।


बाहर से जब घर आना,

हाथ साफ ज़रूर धोना।

स्वच्छता से खाना-पीना,

स्वच्छता समीप रखना।

खूब जलाओ धूप-दीप,

कपूर का धुआँ घर द्वार।

काहे भूले तुम अपने

पुरखों के दिए संस्कार


कोरोना कहता है सबसे,

दूर से करो नमस्कार।


सर्दी खाँसी की दवा करो

नाखून रखो हरदम साफ

अनदेखी करने वालों को

कोरोना नहीं करता माफ़

अफवाहों पर ध्यान न देना

यह डराती हैं बेकार

काहे भूले तुम अपने

पुरखों के दिए संस्कार


कोरोना कहता है सबसे

दूर से करो नमस्कार।।



Rate this content
Log in