नकेल कसनी होगी
नकेल कसनी होगी
1 min
233
आखिर कहाँ चूक रहे हैं हम
इंसान की जगह क्या राक्षस
पैदा कर रहे हैं हम..
जरुरत है बेटो को इंसानियत का पाठ पढ़ाने की..
उन्हें सही-गलत समझाने की
इनसे तो रावण भी अच्छा था
हरण किया पर आबरू पर हाथ न डाला..
सीता की ना का सम्मान किया..
जो हालात न बदले तो हम बेटियों को कैसे पढ़ायेंगे
कैसे उन्हें बराबरी का दर्जा
दियायेंगे..
शुरुआत तो घर से ही करनी होगी..
बहुत टोक लिया बेटियों को
अब बेटों की नकेल कसनी होगी..
