STORYMIRROR

Chetan Chakrbrti

Others

1  

Chetan Chakrbrti

Others

नजरें मुड़ ही गयीं

नजरें मुड़ ही गयीं

1 min
133

प्यार से देखने पर सहम गए आप,

जैसे आप को देख कर किया मैंने पाप।


भले ही बाद में आप सहज हो गई थीं मुझसे,

तब तक आपने मुझे मेरी नजरों में वहसी बना दिया था।


ईश्वर की कसम है, मैं तब भी साफ नजरों से देखता था।

पर आज ईर्ष्या सी हो गई है मुझे आपसे।



Rate this content
Log in