STORYMIRROR

Meenakshi Kilawat

Children Stories

3  

Meenakshi Kilawat

Children Stories

नजराना

नजराना

1 min
181

तुम्हारी तो है बात निराली

जीवन लहरों का हो तुम मोती,

खिली-खिली मुस्कानों में बहकर 

पापा-मम्मी उतारे तुम्हारी आरती।


सब का है आशीर्वाद साथ में तेरे

उज्वल भविष्य की करते कामनाएँ,

पेश कर रहे हैं शुभेच्छा का नजराना

दिल से देते हम कोटि-कोटि दुआयें।


प्रेम दुलार में कमी ना हो कोई

तुम्हारी हर ख्वाहिश हो पूरी,

बड़ी होकर नाम खूब कमाओ

पढ़ने-लिखने की करो तैयारी।


घर आंगन की शोभा है तुमसे

जैसे चमक आसमान में तारों की,

तुम फूल हो इस बगिया का 

तुम्हें खुशियाँ मिले सारे संसार की। 


Rate this content
Log in