नई उमंग
नई उमंग
1 min
202
नए साल की नए उमंग ने ,
नई उम्मीद जगाई है ,
जो न कर सके बीते साल में ,
इस बार वह कर दिखाएंगे,।
नए जोश में सभी सपनो को ,
अब पूरा कर दिखलाएंगे ,
नया वर्ष है ,नया हर्ष है ,नई किरण
आशा की जग आई है ,।
निकाल फेंके अब हम तो,
निराशा की हर संभव को ,
ना रहेगा कुछ भी असंभव,
सब कुछ पाकर दिखाएंगे।
