STORYMIRROR

Abhilasha Chauhan

Others

3  

Abhilasha Chauhan

Others

नदी की व्यथा

नदी की व्यथा

1 min
185

मैं सरिता पावन निर्मल

बलखाती बहती अविरल

करती रही धरा को सिंचित

भेद किया न मैंने किंचित

निर्मल सुन्दर मेरी धारा

स्नेह लुटाती रहती सारा


व्यथित बहुत हूं मैं इस जग से

बांध दिया है मुझ को जबसे

कलुष उड़ेला अपना सारा

मैला कचरा डाल अपारा

घुटता दम बहते हैं आँसू

व्यथा बहुत है कहूं मैं कांसू

जीर्ण-शीर्ण मैं होती जाऊँ


फिर भी अविरल बहती जाऊँ

मलिन हुई मेरी जल धारा

सबने मुझसे किया किनारा

माँ कहते-कहते नहीं थकते

मेरी दशा को कभी न तकते

ऐसा न हो मैं थक जाऊँ

बहते-बहते मैं रूक जाऊँ

तब क्या होगा सोचा-विचारा

हृदय मेरा अब हिम्मत हारा ।।



Rate this content
Log in